/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/yhui-2025-11-08-11-25-11.jpg)
अनुज सिंह Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मंडल में गो-आश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंशों के लिए ठंड से बचाव एवं चारे की व्यवस्था के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा 01 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विशेष पराली संग्रह अभियान शुरू किया गया है।
किसानों को पराली देने के बदले में गोबर की खाद भी दी जा सकती है
जिला अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि वर्तमान में धान की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, जिससे खेतों में पराली की प्रचुर मात्रा उपलब्ध है। किसान अक्सर इसे जलाकर प्रदूषण फैलाते हैं, जबकि यह पराली गौ-आश्रय स्थलों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है।शासनादेशों के अनुसार किसानों के खेतों से पराली के संग्रहण के लिए आवश्यक धनराशि मनरेगा अथवा वित्त आयोग निधि से व्यय की जाएगी। साथ ही पराली का उपयोग गोवंश के नीचे बिछावन और हरे चारे के मिश्रण के रूप में किया जाएगा। किसानों को पराली देने के बदले में गोबर की खाद भी दी जा सकती है।जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों और नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित प्रारूप पर साप्ताहिक रिपोर्ट हर शुक्रवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।रिपोर्ट की एक प्रति अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, मुरादाबाद मंडल को भी भेजी जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us