/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/567Z6EsIN7c5HJj0PyAT.jpg)
परीक्षा देते छात्र Photograph: (वाईबीएन )
परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं तीसरे दिन भी कराई गई। यह परीक्षा दो पालियों में पहली पाली में सामाजिक विषय और दूसरी पाली में कला संगीत विषय का पेपर हुआ। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सचल दल परीक्षा व्यवस्था जांचने के लिए घूमते रहे।
करीब डेढ़ लाख बच्चे हुए शामिल
जनपद के 1408 परिषदीय विद्यालयों में करीब डेढ़ लाख बच्चे पंजीकृत हैं । हालांकि यह परीक्षा 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बुधवार को को पहली पालीजीकृत सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली की परीक्षा 12:30 से 2:30 बजे तक चली। इसमें पहली पाली में सामाजिक विषय और दूसरी पाली में कला संगीत का पेपर हुआ। आसान प्रश्न पत्र देखकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेंद्र कुमार ने बताया कि
नौ सचल दल सभी ब्लॉक को वन नागरिक क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। कहा कि एक के विद्यार्थियों की मौखिक और कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों की लिखित व मौखिक परीक्षा कराई गई। वही कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थीयों ने लिखित परीक्षा दी।
यह भी पढ़ें:क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार
यह भी पढ़ें:क्षत्रिय महासभा ने सपा सांसद रामजीलाल का पुतला जलाया और जूता मारा