/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/jb4ZSzDr73NejLuVKDrI.jpg)
कार्यक्रम में मां सरस्वती के सम्मुख पुष्प अर्पित करते अतिथि
वाईबीएन, संवाददाता।
छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
आरएसडी एकेडमी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को "12वी क्लास" की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। पार्टी में छात्रों ने अपनी रंगा-रंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया।
यह भी पढ़ें: उचित मुआवजा न मिलने पर भड़के मुरादाबाद के किसान, मिले मंडलायुक्त से
गीतों ने बांधा समा
विदाई समारोह में छात्र व छात्राओं ने नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी,तो वहीं छात्रों ने एक के बाद एक गीत प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिए। इस दौरान फेयरवेल का माहौल देखने लायक रहा। कार्यक्रम में छात्रों के यादगार लम्हों को दिखाया गया। ऐसे में हर किसी दोस्त की आंखे नम हो उठी, क्योंकि हर किसी को अपनी दोस्त से बिछड़ने का गम था। अंत में छातों ने जीवन से अतिथियों से परिचय कराया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने किया और संचालन अमन कुमार व सारा ने किया। इस अवसर मुख्य अतिथियों द्वारा फेयरवेल वाले छात्र व छात्रों के साथ केक काटा। साथ ही लम्हे को याद रखने के लिए एक-एक स्मृति चिन्ह दिया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज साफ रहेगा मौसम, अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस जाएगा तापमान
फेयरवेल पार्टी में यह रहे उपस्थित
फेयरवेल पार्टी में मुख्य अतिथियों के रूप में आरएसडी के निदेशक डाँ विनोद कुमार, डाँ जी कुमार, डाँ गौरव कुमार, डाँ अजय शर्मा, डाँ गरिमा शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी डाँ मयंक शर्मा रहे। इन सभी अतिथियों ने छात्रों को बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ज्योति पाठक,अंजू सुखीजा,मनन कुमार,निधि सिंह, मोनिका भटनागर, मोहम्मद मोहसिन, अभिलाषा भारद्वाज, मोहम्मद ताहिर,मोहित कुमार ,मयंक कश्यप,मोहम्मद वसीम,काजल,रिचा,कल्पना पांडे,डाँ संजय मल्होत्रा, डाँ सुप्रीयो मैत्री,डाँ पंकज शर्मा,लेफ्टिनेंट कु.सुखरानी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान