Advertisment

कार की छत और बोनट पर स्टंटबाजी करना युवकों को पड़ेगा भारी

90 के दशक में रील बनाने का चलन तो नहीं था। मगर उस दौर में एक्टर देवगन अक्सर लोगों के मनोरंजन के लिए फिल्मों में बाइकों पर स्टंट करते नजर आते थे। आज के दौर में युवा दूसरों के मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि खुद को फेमश करने के लिए स्टंटबाजी करते नजर आते हैं।

author-image
Anupam Singh
ेमिही
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

90 के दशक में रील बनाने का चलन तो नहीं था। मगर उस दौर में एक्टर देवगन अक्सर लोगों के मनोरंजन के लिए फिल्मों में बाइकों पर स्टंट करते नजर आते थे। आज के दौर में युवा दूसरों के मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि खुद को फेमश होने के लिए स्टंटबाजी करते नजर आते हैं और वह किसी नियम-कायदे की परवाह किये बगैर बैगर पुलिस को चकमा दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद में भी नजर आया। कार की छत और बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी करते युवकों ने रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: भाजपा पार्षद का रसूख ना आया काम, गोली मारने पर एफआईआर दर्ज

रील बनाने वाले युवकों को ढूंढ रही पुलिस

Advertisment

वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जांच पड़ताल की और टीआई की ओर से कटघर थाने में केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि कार में बाइक की नंबर प्लेट लगाकर यह स्टंटबाजी की गई, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस जांच में जुटी है। कटघर थाना क्षेत्र में बनाया गया 14 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की कार की छत पर दो लड़के बैठे हैं जबकि एक बोनट पर है। चार युवक खिड़की से बाहर निकल कर खड़े हैं। चलती कार की बगल में कई बाइक भी हैं, जिसमें बिना हेलमट दो-दो, तीन-तीन युवक चल रहे हैं। वायरल वीडियो को एक्स पर डाल कर कई लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के व्यापारियों और नगर निगम में छिड़ी जंग, दोनों झुकने को तैयार नहीं

कार में लगा नंबर प्लेट मोटरसाइकिल का निकला

Advertisment

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा सिंघल ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने जांच शुरू की तो स्पष्ट हो गया कि सभी युवक यातायात नियमों को ताक पर रखकर खुद की और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। कार पर जो नंबर प्लेट लगी है वह स्प्लेंडर बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर है। यह बाइक डिप्टीगंज निवासी युवक के नाम से है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे नंबर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

Advertisment
Advertisment