Advertisment

Moradabad: इग्नू परीक्षा केंद्र मुरादाबाद का औचक निरीक्षण, व्यवस्था से संतुष्ट रही नोएडा टीम

Moradabad: इग्नू नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की टीम ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में डॉ. शीरान मुखर्जी और डॉ. अंजना, दोनों डिप्टी डायरेक्टर मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा व्यवस्था पूर्णतः व्यवस्थित और शांतिपूर्ण पाई गई।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

इग्नू परीक्षा केंद्र Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर जून 2025 सत्रांत परीक्षाएं सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं। केंद्र समन्वयक प्रो. ए.के. सिंह ने बताया कि लगभग 2500 परीक्षार्थी विभिन्न कार्यक्रमों की परीक्षाएं दे रहे हैं।

एडमिट कार्ड की समस्या पर क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट से होगा समाधान

वाईवीएन
इग्नू परीक्षा केंद्र Photograph: (Moradabad)

इग्नू नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की टीम ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में डॉ. शीरान मुखर्जी और डॉ. अंजना, दोनों डिप्टी डायरेक्टर मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा व्यवस्था पूर्णतः व्यवस्थित और शांतिपूर्ण पाई गई। निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड न कर पाने की समस्या पर डॉ. अंजना ने स्पष्ट किया कि ऐसे छात्र इग्नू नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट पर जाकर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

टीम ने केंद्र की परीक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर हिन्दू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत, सहायक समन्वयक प्रो. जे.के. पाठक, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. अमित पाल सिंह, आर.जे. यादव, अनुज यादव, संजय शर्मा, संजय आर्य, सौरभ कुमार, देवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, नवनीत भटनागर एवं राजू सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र की शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा व्यवस्था को लेकर टीम ने संतोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर बोले मंत्री संजय निषाद यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम, पीएम मोदी के आभारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी के बाद युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने थर्ड डिग्री का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: खून की कमी बन रही बच्चों की बीमारी की जड़, मुरादाबाद अस्पताल में बढ़ रहे केस

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment
Advertisment