Advertisment

Moradabad: पीएम आवास प्लस योजना का सर्वे पूरा, 19,363 आवेदनों पर उठे सवाल, होगा दोबारा सत्यापन

Moradabad: परियोजना निदेशक ने फीड डेटा और जानकारी के लिए दोबारा सत्यापन निर्देश दिए है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर एडीओ पंचायत , ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी को लगाया गया है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के अंतर्गत जिले में चल रहा सर्वे कार्य आखिरकार पूरा हो गया है। इस सर्वे के दौरान 44,607 लोगों ने आवेदन किया, लेकिन इनमें से 19,363 आवेदनों के डेटा और जानकारी पर आपत्तियां दर्ज हुई हैं।परियोजना निदेशक ने फीड डेटा और जानकारी के लिए दोबारा सत्यापन निर्देश दिए है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर एडीओ पंचायत , ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी को लगाया गया है।

पात्र आवेदकों को योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए,ताकि उन्हें पक्के मकान का सपना पूरा हो सके

सोमवार का जिला ग्राम्य अभिकरण परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवास प्लस सर्वे ऐप ने इन आवेदनों की जानकारी में विसंगतियां पाई हैं। कहीं दस्तावेज अधूरे हैं तो कहीं पात्रता को लेकर संदेह है। इसी कारण इन सभी आवेदनों का पुनः सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है। ग्राम्य अभिकरण परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी ने इसके लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया है। निर्देशों के अनुसार, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी संयुक्त रूप से आपत्तिकृत आवेदनों का दोबारा परीक्षण करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ केवल पात्र और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। जिनके आवेदन पर आपत्ति दर्ज हुई है, वे अब पुनः सत्यापन की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पात्र आवेदकों को योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए,ताकि उन्हें पक्के मकान का सपना पूरा हो सके। इसके लिए सत्यापन का कार्य तेजी से कराया जाएगा और अंतिम सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का श्रेणीवार लक्ष्य शासन स्तर से निर्धारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा

यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल

Advertisment
Advertisment