/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/kkkk444-2025-10-22-14-32-33.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एनएच-9 पर बागड़पुर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर एक अज्ञात महिला का खून से लथपथ शव मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पाकबड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस कई संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है
पुलिस के मुताबिक, मृतका की उम्र लगभग 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की हत्या कर उसके शव को फेंका गया है या ये आत्महत्या है। महिला के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पाकबड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस कई संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है ताकि यह पता चल सके कि महिला की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से खून के नमूने और अन्य साक्ष्य इकट्ठे किए हैं और मामले की जांच में जुटी हुई है ।
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन चोर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद की आकाश ग्रीन सोसायटी में देर रात बवाल, टहलने निकले युवक पर धारदार हथियार से हमला
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में डॉक्टर की लापरवाही से 8 माह के शिशु की गर्भ में मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद का आयोजन