Advertisment

शिक्षकों और कर्मचारियों ने आज से लागू पेंशन स्कीम का किया वरोध

प्रदेश में आज से लागू यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का मुरादाबाद के शिक्षकों और कर्मचारियों ने विरोध किया और जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया। यहां आंदोलनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि पुरानी पेंशन बहाली तक होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

author-image
Anupam Singh
हदउ

नेई पेंशन व्यवस्था के विरोध में जिला अस्तपाल में प्रदर्शन कर्मचारीगण।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

प्रदेश में आज से लागू यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का मुरादाबाद के शिक्षकों और कर्मचारियों ने विरोध किया और जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया। यहां आंदोलनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि पुरानी पेंशन बहाली तक होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
केन्द्र सरकार की ओर से यूपीएस 1 अप्रैल 2025 लागु किया जाना प्रस्तावित है। इसके विरोध में काला फीता बांधकर आज जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में समस्त विभाग के कर्मचारियों ने युपीएस व एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सन्दीप बडोला ने बताया कि 1 जनवरी 2004 को केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था को लागू कर दिया गया, जो देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य निधि की सुरक्षा पूंजीपतियों के हवाले किया गया है, जो पूर्णतः असंवैधानिक है। नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत होने वाले शिक्षक कर्मचारी आज आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। यूपीएस नई पेशन स्कीम से भी खराब है दोनों स्वीकार नहीं है।

पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा

अटेवा जिला महामंत्री हेमन्त चौधरी ने बताया कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा है। बुढ़ापे का सहारा है। सरकार ने इसे छीन लिया है। कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे। सरकार पुरानी पेंशन न देकर यूपीएस लेकर आयी है जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष उत्पन्न है। पुरानी पेंशन के अलावा कुछ स्वीकार करने के मूड में नहीं है। अटेवा के जिला महामंत्री ने कहा कि कर्मचारी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की व्यवस्था को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा नई पेंशन स्कीम /यूपीएस कर्मचारियों के लिए छलावा है। 30 से 40 वर्ष की सेवा करने के पश्चात कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर मात्र दो ₹2000 की पेंशन मिल रही है, जिससे सेवानिवृत्ति के पश्चात कर्मचारियों का जीवन अंधकारमय हो रहा है।

Advertisment

प्रदर्शन में मुख्य रूप से निश्चल भटनागर, राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष पूनम मैसी, जिला मंत्री प्रतिमा शर्मा, शशांक शाही, सुशील, पुष्पा, अर्चना, मीनाक्षी,सीमा भारती,योगेश राजपूत, शिवप्रसाद रतूड़ी, राजेश पाठक,सुशील, शशांक साही, पंकज पाण्डेय, हरीश चौहान, संजीव, मक़सूद,शेखर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें:जिला नियामक शुल्क समिति की बैठक पर अभिभावकों की निगाहें

Advertisment
Advertisment
Advertisment