Advertisment

मुरादाबाद में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप

मामला मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव से है। यहां रहने वाली एक किशोरी को गांव के तीन युवक जबरन कार में बैठाकर ले गए और खादर के जंगलों में बनी झोपड़ी में ले जाकर तीनों ने बारी बारी से किशोरी के साथ हैवानियत की।

author-image
Anupam Singh
ोकिहीरए
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

डिलारी थाना क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। बदहवास हालत में आरोपी युवक किशोरी को छोड़कर फरार हो गए। किशोरी ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद का स्वास्थ्य महकमा: जिन पर लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी,वही शराब के नशे में चूर

पीड़िता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव से है। यहां रहने वाली एक किशोरी को गांव के तीन युवक जबरन कार में बैठाकर ले गए और खादर के जंगलों में बनी झोपड़ी में ले जाकर तीनों ने बारी बारी से किशोरी के साथ हैवानियत की।

पीड़िता के पिता ने दी जानकारी

 पीड़िता के पिता ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि मेरी बेटी रात्रि के 3 बजे घर में ही बने शौचालय में टॉयलेट के लिए गई थी। पहले से ही घात लगाए बैठे तीन युवक उसे जबरन कार में बैठाकर जंगल में ले गए और वहां जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सुबह उठकर देखा तो मेरी पुत्री घर पर नहीं थी।  इधर उधर तलाशना शुरू कर दिया। काफी तलाश करने के बाद आज सुबह 8 बजे गांव से 2 किलोमीटर दूर खादर के जंगल में बदहवास स्थिति में मिली। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

 पीड़िता ने बताया कि गांव के रहने वाले पड़ोसी रोहित, पिन्सू, आयुष जबरदस्ती कार में बैठाकर जंगल में ले गए हैं। तीनों ने मेरे साथ बारी-बारी से गलत काम किया और गांव से दूर छोड़ कर फरार हो गए और कहा कि अगर इसकी जानकारी अपने परिवार एवं पुलिस को दी तो तेरे परिजनों को जान से मार देंगे।

परिजनों ने पुलिस को दी घटना की सूचना

पीड़िता द्वारा सुनाई गई आपबीती के बाद परिजन दंग रह गए।जिसकी सूचना डिलारी पुलिस को दी गई। डिलारी पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर गांव के ही रोहित पुत्र सुरेश, पिन्सू पुत्र मोहन सिंह और आयुष के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। किशोरी पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में Love Jihad का मामला आया सामने, ग्रामीण बोले 6 माह के भीतर दूसरा मामला

Advertisment
Advertisment