/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/thana-2025-10-23-13-42-37.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग लड़की, एक किशोर और दलपतपुर निवासी अनमोल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, किशोरी को मोमोज खिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाया गया था, जहां उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया गया। इसके बाद सिर पर हमला कर घायल कर दिया गया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सहेली उसे मोमोज खिलाने के बहाने घर से ले गई थी
मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी की सहेली उसे मोमोज खिलाने के बहाने घर से ले गई थी। उसके साथ दो युवक भी थे। कुछ घंटे बाद उनकी बेटी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती मिली। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ रेप किया गया और फिर मारपीट की गई।
पुलिस ने अनमोल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नाबालिग लड़की को नारी निकेतन और किशोर को राजकीय संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन चोर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद की आकाश ग्रीन सोसायटी में देर रात बवाल, टहलने निकले युवक पर धारदार हथियार से हमला
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में डॉक्टर की लापरवाही से 8 माह के शिशु की गर्भ में मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद का आयोजन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us