Advertisment

Moradabad: स्टांप का एक करोड़ 56 लाख रुपए का बकाया होने पर तहसील ने एमडीए की आरसी काटी

Moradabad: मुरादाबाद में स्टांप का एक करोड़ 56 लाख रुपए का बकाया होने पर तहसील ने एमडीए की आरसी काट दी है l इस मामले में तहसील की एक टीम सोमवार को वसूली के लिए एमडीए पहुंची l

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में स्टांप का एक करोड़ 56 लाख रुपए का बकाया होने पर तहसील ने एमडीए की आरसी काट दी है l इस मामले में तहसील की एक टीम सोमवार को वसूली के लिए एमडीए पहुंची l हालांकि इस बारे में एमडीए के अफसरों ने कुछ जानकारी नहीं दी l 

वास्तविक अदायगी के साथ 1 .5 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज अधिक प्राधिकरण को देना होगा

मुरादाबाद सदर तहसील के अधिवक्ता अधिकारियों और कर्मचारियों के मुताबिक एडीएम के न्यायालय ने एमडीए द्वारा रजिस्ट्री में स्टांप शुल्क की कमी को दर्शाते हुए 31 अगस्त 2016 में कुल 72.64 लाख रुपए जमा करने के निर्देश दिए थे l आदेश में बताया गया कि स्टांप की धनराशि पर वास्तविक अदायगी के साथ 1 .5 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज अधिक प्राधिकरण को देना होगा l एमडीए ने इस मामले में 7 अगस्त 2018 को को भी स्टांप शुल्क की कमी दर्शाते हुए अर्थ दंड जोड़कर कुल 93 . 63 लाख रुपये का नोटिस जारी किया था l यह मामला अपर जिला कोर्ट नंबर में दाखिल किया गया l सुनवाई के सुनवाई के बाद अदालत के आदेश पर एमडीए ने 10. 99 लाख रुपए जमा किया l लेकिन 24 . 54 लाख रुपये बकाया रहा l इस बीच एमडीए ने कुछ पैसे का भुगतान किया लेकिन ब्याज सहित 1.6 लाख रुपये बकाया ही रहा l इस मामले में तहसील की तरफ से आरसी काट दी गई l वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा ने इस मामले में भुगतान के लिए एमडीए सचिव को पत्र भेजा है, बकाया भुगतान के लिए सोमवार को तहसील के तहसील से नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी एमडीए की सचिव अंजुलता से बात करने के लिए पहुंचे l 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा

यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल

Advertisment
Advertisment