Advertisment

Moradabad: वन्य जीवों के शिकारियों का आतंक,नील गाय के अवशेष बरामद,अज्ञात पर मुक़दमा दर्ज

Moradabad: ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर के जंगल में नीलगाय के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

पुलिस मौके पर पहुँची Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईवीएन संवाददाता।ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर के जंगल में नीलगाय के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पशु चिकित्सक की मदद से मांस के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि बाकी अवशेषों को वन विभाग की टीम और पुलिस की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर दफनाया गया।

पुलिस की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं

सूचना के अनुसार, किसान शमीम के खेत से बदबू आने पर आसपास के ग्रामीणों ने देखा कि झाड़ियों में नीलगाय के अवशेष पड़े हैं। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नीलगाय जैसे बड़े जानवर का शिकार अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता। वहीं, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो तालाब स्वामियों सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने की उम्मीद है। वन विभाग भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी छानबीन में जुटा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment