/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/images-2025-08-26-15-24-42.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता सोमवार को रामगंगा नदी के तट पर खून से लथपथ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। पुलिस जांच में मृतक की पहचान कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी निवासी दीपक कश्यप (35) के रूप में हुई।
रामगंगा नदी किनारे ग्रामीणों ने एक शव को बहते हुए देखा
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11 बजे गांव अहमदनगर जैतवाड़ा स्थित रामगंगा नदी किनारे ग्रामीणों ने एक शव को बहते हुए देखा। शव खून से लथपथ होने पर हत्या की आशंका से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर सीओ हाईवे राजेश तिवारी और थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पड़ताल में पता चला कि मृतक के पुत्र ने कटघर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दीपक की मौत पानी में डूबने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल