Advertisment

Moradabad: मैनाठेर से लापता युवती का शव नदी से बरामद, प्रेमी की निशानदेही पर शव बरामद

Moradabad: थाना मैनाठेर के गांव नगलिया मशकूल निवासी रामपाल की बेटी किरन बीटीसी कर रही थी। बीती 20 मई को किरन संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई।

author-image
shivi sharma
छजलैट थाना

MORADABAD Photograph: (वाईबीएन )

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।बीती 20 मई को मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव नगलिया मशकूल से लापता हुई  युवती का शव देर रात छजलैट थाना क्षेत्र में स्थित गांगन नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने युवती के प्रेमी की निशानदेही पर शव बरामद किया है। पुलिस आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है।

आरोसत में लेकर पुलिस  ने की पूछताछपी को हिरा

थाना मैनाठेर के गांव नगलिया मशकूल निवासी रामपाल की बेटी किरन बीटीसी कर रही थी। बीती 20 मई को किरन संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। इसके बाद युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही रहने वाले केहर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस तलाश में जुटी थी। गुरुवार की देर रात मैनाठेर पुलिस ने आरेापी केहर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी  

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने छात्रा की हत्या कर दी है और शव को छजलैट क्षेत्र में फेंक दिया है। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को लेकर छजलैट थाना क्षेत्र में खुशहालपुर और नन्हैड़ा के बीच गांगन नदी किनारे पहुंची। वहां आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नदी से युवती का शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Advertisment

यह भी पढ़ें: घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा

Advertisment
Advertisment