/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/ybocc8X0kdm3orDFCYu2.jpg)
जर्जर हालत में सड़क।
यह है महानगर की स्मार्ट सिटी, जो अभी तक स्मार्ट नहीं बन सकी है, मगर लोगों को चोक नालियां टूटी सड़के और गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है। भले ही स्मार्ट सिटी का बखान जोर शोर से विभाग द्वारा किया जा रहा हो, मगर अंदर पॉश कॉलोनिया भी अनदेखी का शिकार बनी हुई हैं।
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड 9 का दौरा किया तो हर कदम पर टूटी सड़के और संकरी गलियों में गंदगी पसरी हुए थी। यहां नालियां चोक पड़ी था और प्लूटो में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना का करना पड़ रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार व सरकारी तंत्र काम करने से मुंह चुरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी विजिलेंस अधिकारी,लोगों के फैसले कराकर ऐंठ लेता था मोटी रकम
पाॅश कॅालोनी में जन समस्याओं का लगा अम्बार, जिम्मेदार बेफिक्र
दरअसल वार्ड 9 पॉश कॉलोनी में से एक हैं यहां की घनी आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां गोकुल दूध भंडार के पीछे वाली गली में नियमित रूप से सफाई कर्मी नहीं आते हैं जिस वजह से जगह-जगह गंदगी पसली रहती है। वही मानसरोवर की मुख्य मार्ग पर जगह-जगह सड़के ड्यूटी पड़ी है सफाई कर्मी नहीं आते हैं घर और दुकानों के आगे लटके जर्जर तार हादसे को दावत सी दे रहे हो। इसके बाद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। यहां के कुछ जगह पर स्थानीय लोगों को खुद ही साफ सफाई करनी पड़ती है। जबकि मानसरोवर शहर की नामचीन कालोनियों में से एक है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/racEdagqILC5TMA2J3YI.jpg)
स्थानीय निवासी छोटेलाल का कहना है कि अस्पताल के आगे नालियां चोक पड़ी है, जिस वजह से हम लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है कई बार जिम्मेदारों से अपनी समस्या के बारे में बताया मगर कोई समाधान नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें:बिलारी केनरा बैंक में ग्राहक के साथ हुई धोखा धड़ी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/Kpqo3swA7FDCNAiPtHG4.jpg)
दुकानदार अमित कुमार का कहना है कि नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है कई कई दिन पर सफाई कर्मी आते हैं जिस वजह से हम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है स्थानीय पार्षद को हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/vvrOX7bnr4aLZMZnVQXR.jpg)
स्थानीय निवासी आरपी सिंह बिश्नोई का कहना है कि घर के आगे प्लाटों में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं इससे उठने वाली दुर्गंध का हम लोगों को सामना करना पड़ता है ऐसे में बीमारियां उत्पन्न होने का भी डर बना रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/r0Z63C6AEXspYupikBVr.jpg)
दुकानदार हिमांशु यादव का कहना है कि नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है सड़के भी जगह-जगह टूटी पड़ी है जिस वजह से हम लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है स्थानीय पार्षद को जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल घोषित,मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित