/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/hhj-2025-07-17-16-25-04.jpg)
Photograph: कटघर थाना (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कटघर थाना क्षेत्र के पीतल बस्ती इलाके में बुधवार रात उस समय तनाव फैल गया जब एक बुलेट मोटरसाइकिल के हैंडल के टकराने को लेकर दो पक्षों में कहसुनी हो गई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे।
कुछ ही देर में इलाके में भगदड़ मच गई
कुछ ही मिनटों में गालियां, धक्का-मुक्की से होते हुए लाठी-डंडों और फिर पथराव तक नौबत आ गई। सड़क पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। दुकानदार शटर गिराकर भाग खड़े हुए और स्थानीय लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कई लोग घायल हो चुके थे। हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, तनाव को देखते हुए क्षेत्र में रातभर पुलिस गश्त जारी रही।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों से कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है। शांति भंग करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल माहौल शांत है लेकिन एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें:बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा
यह भी पढ़ें: माथे पर लिखाकर लाई हूं, नहीं पढ़ाऊंगी, ऐसा कहने वाली आईपीएस की मां से चार्ज हटा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)