Advertisment

लड़कियों पर कार चढ़ाने और छेड़छाड़ करने वाला चौथा आरोपी भी आया पुलिस की गिरफ्त में

मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पीलीभीत में तैनात दरोगा का बेटा दिव्यांशु अभी तक फरार है। पुलिस टीमें उसे खोजने में जुटी हैं। सूत्रों का कहना है कि बेटे के गिरफ्तारी स्टे के लिए दरोगा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

author-image
Anupam Singh
ू1तज

पकड़ा गया चौथा आरोपी।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद में एक स्कूल की छह लड़कियों को कार सवार युवकों द्वारा रौंदने और छेड़खानी करने के चौथे आरोपी को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
यहां बता दें कि पकड़ा गया चौथा आरोपी रेलवे ठेकेदार का बेटा यश सिरोही है। एसएसपी ने जल्द अरेस्ट नहीं होने पर थाना प्रभारी को कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। जबकि मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, ट्रैफिक पुलिस की खुली नींद, हटाये गये बेतरतीब वाहन, काटा चालान

दो छात्राएं अभी भी हैं भर्ती

पीलीभीत में तैनात दरोगा का बेटा दिव्यांशु अभी तक फरार है। पुलिस टीमें उसे खोजने में जुटी हैं। सूत्रों का कहना है कि बेटे के गिरफ्तारी स्टे के लिए दरोगा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। वहीं इस मामले में घायल हुई 6 छात्राओं में से 2 की हालत अभी भी नाजुक है। एक छात्रा शहर के निजी अस्पताल के आईसीयू में तो एक दूसरी दिल्ली में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। दो छात्राएं मंगलवार को एंबुलेंस में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने पहुंची थीं। घटना में मल्टीपल फ्रेक्चर ही वजह से ये छात्राएं बेड पर हैं। उठने और चलने फिरने में असमर्थ होने की वजह से सीबीएसई ने इन छात्राओं को एंबुलेंस में ही परीक्षा देने और राइटर की हेल्प लेने की अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के अफसरों ने आवंटी के साथ कर दिया खेला, निलामी निकली किसी की, दुकान दे दिया किसी और को

Advertisment
Advertisment