/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/fSm9wFELlntA8LJcdfm6.jpg)
फाइल-फोटो
वफ्फ संसोधन बिल को लेकर की जा रही भड़काऊ बयानबाजी पर केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू द्वारा सख्ती बरतने की बात कहने पर पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एसटी हसन ने कहा है कि ये सरकार की दमनकारी नीति है,जिसे सरकार हमेशा अपनाती है।
अपना हक अगर कोई पीसफुल तरीके से मांगता है और विरोध करता है,तो क्या उसे ये भी अधिकार नही है कि वो अपनी बात रख सके। सरकार इतना बड़ा फ्रॉड कर रही है। इतिहास में कभी नही हुआ है। अगर इस पर जनता शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रही है तो मंत्री जी को आपत्ति क्यों है।
यह भी पढ़ें:जिला नियामक शुल्क समिति की बैठक पर अभिभावकों की निगाहें
वफ्फ बोर्ड किसी की भी जमीन को अपना नहीं बताता
पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा है कि संसद सत्र में बिल पेश होने जा रहा है। वफ्फ बोर्ड संसोधन बिल का सीधे तौर पर विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि अगर कोई बिल ही लाना ही था तो ऐसा लाते जो वफ्फ की संपत्तियों पर हुए कब्जो को हटाया जाता और मैं खुद वफ्फ बोर्ड का मेम्बर रह चुका हूं,कुछ लोगो द्वारा एक झूठा प्रचार किया गया है,कि वफ्फ बोर्ड किसी भी जमीन को अपना बता रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)