/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/6bUvQcxFQwB5CgrrgERo.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में उमरी सब्जीपुर गांव के सामने कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बेकाबू बाइक डिवाइडर पर चढ़कर वहां रखे पत्थर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार फैज और उसके मौसेरे भाई सलीम की मौत हो गई। जबकि उनका साथी जहीर गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में दो युवको की मौत एक घायल
गलशहीद थाना क्षेत्र में बिजलीघर के पास रहने वाला फैज (23 वर्ष) पुत्र जाहिद हुसैन और कटघर के मकबरा कुम्हारों वाला चौराहा निवासी सलीम (24 वर्ष) पुत्र राशिद हुसैन मौसेरे भाई थे। दोनों एक फर्म में जींस की सिलाई का काम करते थे। कटघर के ही उड़पुरा निवासी जहीर (25 वर्ष) पुत्र शरीफ अहमद उनका दोस्त था। फैज के चाचा आमिर ने बताया कि तीनों जींस पैंट की सिलाई का काम करते थे। मंगलवार को तीनों रामपुर किला देखने गए थे। वहां से लौटने के बाद शाम के समय बाइक पर पाकबड़ा की ओर जा रहे थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/uwu7n2hcb3ABowp31nRe.jpg)
शाम करीब छह बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाइपास पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुराने टोल से आगे उमरी सब्जीपुर गांव के पास पहुंचे थे तभी पीछे से किसी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बेकाबू हुई बाइक डिवाइडर पर चढ़कर वहां रखे पत्थर से टकराते हुए दूर तक घिसटती चली गई। बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में फैज और सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जहीर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर थोड़ी देर में ही एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन-फानन में घायल जहीर को उपचार के लिए दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जबकि दोनों शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे की सूचना के बाद जान गंवाने वाले युवकों के रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। हादसे में मौसेरे भाईयों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/FL5w4KgGlynDhgdVzBbv.jpg)
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। दोनों शव कब्जे में लेकर पाकबड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद जहां इतिहास की गूंज और पीतल की चमक साथ चलती है
यह भी पढ़ें: चिता से पोस्टमार्टम का सफर, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
यह भी पढ़ें: सोना तस्करों का अपरहण करने वाले गैंग का एक और सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us