/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/pPLccswsYppqMh8yak9A.jpg)
अंबेडकर पार्क में इकट्ठा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी सोमवार को सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क पर एकत्र हुए। इसके बाद पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर काला रंग फेकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें:हिंदू परिवार बना मुस्लिम, बच्चों का कराया खतना, समाज के लोग डीआईजी से मिले
आसामाजिक तत्वों द्वारा नेताजी की मूर्ति के चेहरे पर काला रंग फेकना निंदनीय
संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप भटनागर ने बताया कि लाइन पर मंडी समिति पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित है यहां पर आसामाजिक तत्वों द्वारा नेताजी की मूर्ति के चेहरे पर काला रंग फेका गया है, जिसको संगठन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। यह कृत्य समस्त कायस्थ समाज के लिए अत्यंत अपमानजनक और निंदनीय है।आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर जिला अधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर यह भी मौजूद रहे
अमर सक्सेना नवीन कुमार सक्सेना रवि सक्सेना राजेंद्र सक्सेना सूरज सक्सैना अखिलेश सक्सेना गौरव श्रीवास्तव अमन सक्सैना संजीव भटनागर शेखर भटनागर विशाल भटनागर सुबोध नारायण श्रीवास्तव अनिल सक्सेना पवन भटनागर पुनीत प्रसून माथुर दीपक चरण अतुल सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:फौज की तैयारी कर रहे युवक को भाजपा पार्षद ने मारी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:ट्रक तुलवाने को लेकर 2 पक्षों में घमासान,हाइवे बना जंग का मैदान