/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/73ryeB2zPeHujU06Zjvl.jpg)
लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला करते हुए।
भगतपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद काशीपुर हाईवे पर ट्रक तुलवाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति जनपद संभल के रहने वाले हैं, और यहां मौजूद कोल्ड स्टोर में अपना माल स्टोर करने के लिए आए हुए थे इसी बीच ट्रक तुलवाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। एक पक्ष के युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष उग्र हो गए।सूचना मिलते ही भगतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया, वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग घटना की निंदा कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: फौज की तैयारी कर रहे युवक को भाजपा पार्षद ने मारी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार उठाए ठोस कदम,मृतक पत्रकार को मुआवजा दिलाने की मांग
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/lQ8sqNdt0q5AQP8SSXrN.jpg)
लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
वहीं वीडियो पर जानकारी देते हुए एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि भगतपुर थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला कि ट्रक पहले तुलवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था,जिसमें एक युवक को कुछ लोग मारते हुए नजर आ रहे थे पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के व्यापारियों और नगर निगम में छिड़ी जंग, दोनों झुकने को तैयार नहीं
यह भी पढ़ें:Moradabad: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नपे प्रभारी निरीक्षक और हल्का इंचार्ज