/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/hhhh-2025-08-27-07-17-31.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और भूमि उपयोग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को प्राधिकरण ने अलग - अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए व्यावसायिक दुकानों को सील और एक अवैध फैक्ट्री को ध्वस्त किया।
व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने भूडे का चौराहा, ईदगाह रोड पर बिना स्वीकृति निर्मित व्यावसायिक दुकानें सील की गईं। ये दुकानें पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी की बताई जा रही हैं। इसके अलावा, अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में, कैलसा रोड, पाकबड़ा में अनधिकृत व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया। साथी ही गागन नदी के किनारे, जन्नत बाग में अवैध रूप से निर्मित फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया। यह फैक्ट्री मोहम्मद शकील की बताई जा रही है।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना स्वीकृति के निर्माण न करें, अन्यथा अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने कहा है कि, सभी निर्माण कार्य नियमानुसार और स्वीकृति प्राप्त करके ही किए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल