/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/fggn-2025-08-30-11-37-59.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद नगर निगम ने पूर्व विधायक दिनेश चंद्र रस्तोगी के नाम पर आवंटित कोठी खाली करा ली है। इस कोठी का आवंटन 1978 में हुआ था। इसके साथ ही एक पूर्व मंत्री के पीए के नाम पर आवंटित भवन को भी नगर निगम ने खाली कराया है।
दिनेश चंद्र रस्तोगी के निधन के बाद भी इस भवन को खाली नहीं किया गया था
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि 1978 में नगर निगम का भवन संख्या पांच तत्कालीन विधायक दिनेश चंद्र रस्तोगी के नाम पर आवंटित हुआ था। जबकि इसके पास में ही स्थित भवन संख्या 7 को उस समय एक मंत्री के पीए रहे मोहनलाल शर्मा के नाम पर आवंटित किया गया था। दिनेश चंद्र रस्तोगी के निधन के बाद भी इस भवन को खाली नहीं किया गया। इसी तरह दूसरे भवन को भी अवधि बीतने के बाद भी खाली नहीं किया गया। नगर निगम की ओर से इन भवनों को खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिए गए थे। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने इन दोनों भवनों पर अपना कब्जा ले लिया है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी