/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/qqq-2025-08-27-10-27-05.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद जिला प्रशासन ने 19 अगस्त को नए वर्ष के लिए सर्किल रेट जारी किए थे इसमें लोगों से आपत्तियां मांगी गई थी एआईजी स्टांप का कहना है कि पूरे जिले से 56 आपत्तियां प्राप्त हुई है इनका 28 अगस्त को निस्तारण किया जाएगा l
सबसे अधिक आपत्तियां सदर प्रथम में आई है
19 अगस्त को प्रस्तावित किए गए सर्कल सर्कल रेट में 15 से 20% दी की बढ़ोतरी की गई थी l शहर में सबसे अधिक कीमत गुरहट्टी चौराहे से पीली कोठी और फव्वारा तिराहे से पीली कोठी चौराहा होकर महिला थाने तक क्षेत्र की जा रही थी । यहां पर 106000 रुपए प्रति वर्ग मीटर से 127000 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दी गई थी l अधिकारी उसने बड़े हुए रेट पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 26 अगस्त का समय दिया था l सबसे अधिक आपत्तियां सदर प्रथम में आई है l यहां पर आपत्तियां की संख्या 30 है सदर द्वितीय में 13 आपत्ति आई है l बिलारी में नौ आपत्तियां, कांठ में तीन आपत्तियां, और ठाकुरद्वारा में एक आपत्ति दर्ज की गई है। इसमें परंपरा एलीट से आए प्रार्थना पत्र में यहां के सर्किल रेट को दोगुना कर देने की मांग की गई है ।
वहीं एआईजी अनिल कुमार स का कहना है कि सभी आपत्तियों को संकलित किया जा रहा है इनका निस्तारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भी 28 अगस्त को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल