/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/n880-2025-08-27-11-08-50.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता गागन नदी के पुराने पुल को सेतु निगम 15 सितंबर से तोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए निगम ने पुलिस से वैकल्पिक यातायात व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया है। लेकिन पुलिस के सामने फिलहाल बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि पंडित नगला बाइपास मार्ग पहले से ही पुल निर्माण के चलते बंद है।
पुराने पुल को तोड़ने और निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी
सेतु निगम ने गागन नदी पर नया पुल बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। अभियंताओं का कहना है कि 15 सितंबर से पुराने पुल को तोड़ने और निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। वर्तमान में गागन नदी का पुराना पुल बेहद संकरा है और केवल दोपहिया वाहनों का आवागमन ही हो पा रहा है। पुलिस को रोजाना इसी पुल से दोनों ओर का यातायात निकलवाना पड़ रहा है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सेतु निगम ने 15 सितंबर से पुल ध्वस्तीकरण की जानकारी दी है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि पंडित नगला बाइपास मार्ग पहले से बंद है। यदि गागन नदी का यह पुल भी बंद कर दिया जाता है तो दिल्ली मार्ग का पूरा ट्रैफिक एक ही पुल पर डालना पड़ेगा, जो यातायात व्यवस्था के लिए कठिन होगा। इस पर उच्च अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल