/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/zOuuLEpfFYQEmoCNtGrR.jpg)
पीड़ित फेरी वाला।
रमजान का पवित्र महीना चल रहा है खुदा की रहमत भी इस महीने में बरसती है और होली का पवित्र त्योहार भी नजदीक है लेकिन कोतवाली थाना क्षेत्र के बर्तन बाजार में एक युवक को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए थप्पड़ों की मार झेलनी पड़ी।
स्टेशनरी के मालिक ने युवक को थप्पड़ पर थप्पड़ मारे
यहां बिलारी का रहने वाला रिंकू पुत्र किशन दो वक्त की रोटी कमाने मुरादाबाद में फेरी करने बच्चों के खेल खिलौने बेच रहा था।तभी वहां स्थित रस्तोगी स्टेशनरी की दुकान के बाहर खिलौनों में उस गरीब का डंडा अड़ गया। उसके बाद रस्तौगी स्टेशनरी के मालिक मुकुल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और मुकुल ने फेरी कर रहे रिंकू को थप्पड़ पर थप्पड़ मारकर रोने हाल कर दिया।
यह भी पढ़ें:योगी जी अपने मंत्री और विधायक की जुबान पर लगाम लगाओ,प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है: पूर्व सांसद एसटी हसन
गरीब रिंकू बाबू जी बाबू जी कहता रहा लेकिन मुकुल का दिल नहीं पसीजा और लगातार थप्पड़ों की बारिश करता रहा। बाजार में मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया है। मुकुल के हाथों पिटने के बाद रिंकू अपने काम पर चला गया।
यह भी पढ़ें:परीक्षा देने के बाद होली के रंगो के साथ रंगी स्कूल की छात्राएं