Advertisment

Moradabad: गरीब को पेट पालने के लिए खाने पड़ते हैं थप्पड़

रमजान का पवित्र महीना चल रहा है खुदा की रहमत भी इस महीने में बरसती है और होली का पवित्र त्योहार भी नजदीक है लेकिन कोतवाली थाना क्षेत्र के बर्तन बाजार में एक युवक को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए थप्पड़ों की मार झेलनी पड़ी।

author-image
Roopak Tyagi
एडिट
्लुपप

पीड़ित फेरी वाला।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

रमजान का पवित्र महीना चल रहा है खुदा की रहमत भी इस महीने में बरसती है और होली का पवित्र त्योहार भी नजदीक है लेकिन कोतवाली थाना क्षेत्र के बर्तन बाजार में एक युवक को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए थप्पड़ों की मार झेलनी पड़ी।

स्टेशनरी के मालिक ने युवक को थप्पड़ पर थप्पड़ मारे 

यहां बिलारी का रहने वाला रिंकू पुत्र किशन दो वक्त की रोटी कमाने मुरादाबाद में फेरी करने बच्चों के खेल खिलौने बेच रहा था।तभी वहां स्थित रस्तोगी स्टेशनरी की दुकान के बाहर खिलौनों में उस गरीब का डंडा अड़ गया। उसके बाद रस्तौगी स्टेशनरी के मालिक मुकुल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और मुकुल ने फेरी कर रहे रिंकू को थप्पड़ पर थप्पड़ मारकर रोने हाल कर दिया।

गरीब रिंकू बाबू जी बाबू जी कहता रहा लेकिन मुकुल का दिल नहीं पसीजा और लगातार थप्पड़ों की बारिश करता रहा। बाजार में मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया है। मुकुल के हाथों पिटने के बाद रिंकू अपने काम पर चला गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:परीक्षा देने के बाद होली के रंगो के साथ रंगी स्कूल की छात्राएं

यह भी पढ़ें:सपा से सांसद रूचिवीरा के व्यापारियों को समर्थन देने से दबाव में आया नगर निगम, बीच का रास्ता निकालने की कोशिश शुरू 

Advertisment
Advertisment