/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/1xWlXDKQHWCPSLF3Dx2c.jpg)
वाईबीएन, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के होटल राही में छापेमारी के बाद विभाग ने होटल के मैनेजर समेत 3 लोगों को निलंबित कर दिया था,जिसके बाद होटल का जिम्मा अब बरेली के मैनेजर के हाथों में सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को दिया अल्टीमेटम
होटल में नया स्टॉफ किया नियुक्त
गुरुवार को राही होटल का जिम्मा बरेली के वरिष्ठ मैनेजर रतींद्र पांडे को सौंप दिया है। अब बरेली के साथ मुरादाबाद के होटल की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद बताया कि उनके ऊपर बरेली के होटल की भी जिम्मेदारी है। यहां होटल में अब कोई पुराना स्टाफ नहीं बचा है। सभी की नए सिरे से नियुक्ति किया गया है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की तैयारी शुरू की
जिलाधिकारी के आदेश पर हुई थी जांच
जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह को होटल में लड़कियों के अवैध ढंग से आने की शिकायत के बाद गोपनीय तौर पर एसडीएम सदर राम मोहन मीणा को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम ने तहसील के अन्य कर्मचारियों के साथ वेशभूषा बदलकर होटल की गोपनीय तौर पर जांच की। इसके बाद पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद पुलिस ने कैमरे की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला,तो शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद नायब तहसील की तहरीर पर पुलिस ने होटल मैनेजर सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। डीएम ने मैनेजर सहित तीन कर्मियों को निलंबित करने के लिए अपनी रिपोर्ट राज्य पर्यटन विकास निगम को भेज दी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए निगम के प्रबंध निदेशक ने होटल के मैनेजर शाहिद सिद्दीकी सहित तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।