/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/lllll-2025-09-16-15-51-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में चल रही 15 दिवसीय चित्रण कार्यशाला का दूसरा दिन मंगलवार को उत्साह और रचनात्मकता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/llll3333-2025-09-16-15-52-00.jpg)
दिल्ली से पधारीं प्रसिद्ध फ्लोरल डिजाइनर सुश्री नेहा वी. अनवर ने छात्राओं को क्राफ्ट पेपर, फैब्रिक पेंटिंग, ताजे और कृत्रिम फूलों से आकर्षक सजावट, बुके एवं डिजाइन बनाने की विधियां सिखाईं। लगभग 40 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए मनमोहक नमूने तैयार किए।
कार्यक्रम संयोजिका ने छात्राओं की मेहनत की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ. प्रेमलता कश्यप ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना और उन्हें नवीन प्रयोगों से जोड़ना है। वहीं प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने छात्राओं की मेहनत की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की श्रीमती तबस्सुम एवं सुश्री यशिका सैनी के साथ-साथ प्रो. किरण साहू, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. सुदेश, प्रो. प्रवीण सैनी, प्रो. करुणा आनंद सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा