/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/qw-2025-09-15-21-54-39.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में आयोजित पुलिस की 2 दिवसीय रेंज स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता में बिजनौर और रामपुर के पुलिस खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले दिन इन दोनों जिलों के खिलाड़ियों ने मलखंब पर अपनी अद्भुत क्षमता का जबर्दस्त प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की मुख्य बातें
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/wew-2025-09-15-21-55-02.jpg)
मुरादाबाद रेंज के पुलिसकर्मियों की 9वीं दो दिवसीय रेंजस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मुरादाबाद में हुआ। मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर और संभल जिले के 48 पुलिस खिलाड़ी शामिल हुए l व्यक्तिगत मलखंब स्पर्धा में बिजनौर के सिपाही पोपीन ने प्रथम स्थान हासिल किया। रामपुर के सुनील कुमार द्वितीय और संजोग तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को शाम 5 बजे होगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/et-2025-09-15-21-55-38.jpg)
प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने किया। इस दौरान सीओ राजेश कुमार भी मौजूद रहे। करतार सिंह, शेर सिंह राणा, संजय कुमार और सिपाही रविन्द्र कसाना ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री
यह भी पढ़ें: मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं
यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us