Advertisment

Moradabad: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़

Moradabad:  मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के नवाबपुरा घोड़े वाला मंदिर, छड़ियों का मैदान के रहने वाले मनी निषाद  ने एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

अस्पताल के बाहर लगी भीड़ Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता   मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के नवाबपुरा घोड़े वाला मंदिर, छड़ियों का मैदान के रहने वाले मनी निषाद  ने एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है l मनी निषाद ने बताया कि उसकी पत्नी जितेन्द्री ने  11 सितम्बर को सुबह 11 बजे  M.M हेल्थ केयर सेंटर पर प्रसव के लिए भर्ती किया था 

आरोप है डिलीवरी करने के बाद बच्ची को  नहीं दिखाया

आरोप है कि अस्पताल की डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी के चक्कर में लापरवाही कर दी l जिससे  उसके बच्चे को दिक्कत हो गयी l तथा मनी से  बीस हजार रुपये फीस भरवा ली l आरोप है डिलीवरी करने के बाद बच्ची को  नहीं दिखाया l बिना बताये बच्ची को दूसरे अस्पताल में ले जाकर वेंटिलेटर पर रख दिया l पता चलने वहां पर पहुंचे जिस अस्पताल में बच्ची को एडमिट किया था l मनी निषाद ने बताया कि उन लोगों को बच्ची से अभी तक नहीं मिलवाया गया है l बार बार दवा मंगवा रहें है l घरवालों का आरोप है कि उनकीं बच्ची मर चुकी है l

 मनी निषाद ने कटघर थाने में जाकर अस्पताल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है l पुलिस शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है l

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

Advertisment

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

यह भी पढ़ें:बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment
Advertisment