/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/qMmxZJ7zQRXpz7witeD2.jpg)
तूफान में उखड़े पेड़ Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। देर रात आए आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई,इस तूफान ने कई जगह बिजली के पोल,मकान की दीवारें और अनगिनत पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। इसके चलते बिजली सेवा पिछले 12 घंटे से बाधित पड़ी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/HuZG03ScnsBAVAZNuwCn.jpg)
आफत बनकर आया तूफान
देर रात आए तूफान ने देहात क्षेत्रों में ज्यादा तबाही मचाई है। यहां मौजूद अनगिनत पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। कुछ मकानों की दीवारें भी गिर चुकी हैं। मकानों की छत पर मौजूद सोलर पैनल तक नीचे गिर गए हैं।
पिछले 12 घंटे से पूरे शहर की बिजली गुल
शहर में पिछले 12 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। जगह जगह बिजली की लाइनों पर पेड़ गिर गए हैं। जिसकी वजह से बिजली सेवा सुचारू नहीं हो सकी है। अभी कितना समय और लगेगा कुछ भी कहना मुश्किल है। बिजली आपूर्ति ना होने के चलते कई पॉश इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। इनमें नवीन नगर,आदर्श नगर कॉलोनी,24वीं वाहिनी पीएसी, दीनदयालनगर, रामगंगा विहार, हिमगिरि कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी व आशियाना शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली
यह भी पढ़ें:Moradabad: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल