Advertisment

Moradabad: कलश यात्रा में श्री राम के जयकारों से गूंज उठी सड़कें

हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति के द्व्रारा सोमवार को खुशहालपुर स्थित शुभम बैंक्विट हॉल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई व्हाइट हाउस पर श्री राम कथा महोत्सव को लेकर हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति में समाप्त हुई।

author-image
Anupam Singh
्ुपुूपूा

हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति की ओर से निकाली गई कलश यात्रा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति ने सोमवार को खुशहालपुर स्थित शुभम बैंक्विट हॉल से भव्य शोभायात्रा निकाली । यह कलश यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई व्हाइट हाउस पर श्री राम कथा महोत्सव को लेकर हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति  में समाप्त हुई। शहर की सड़कें श्री राम के जयकारों से गूंज उठी। शोभा यात्रा में भक्त पीली साड़ी धारण कर सर पर कलश रख भगवान का नाम लेकर चलते रहे।

िवि्वििुी
यात्रा में शामिल भक्त।

राम कथा महोत्सव का हुआ शुभारंभ 

समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र देव शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ च्वाइस बैंक्विट हॉल से प्रारंभ होकर बुद्धि विहार से परशुराम चौक पहुंचेगी और इसके बाद कथा स्थल पर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय राम कथा महोत्सव का शुभारंभ 17 मार्च से हुआ। यह कथा 25 मार्च तक चलेगी। 

सोमवार को पहले भव्य कलश यात्रा निकाली उसके बाद शाम को राजस्थान जोधपुर के संत मुरलीधरजी महाराज कथा व्यास ने श्री राम कथा का वर्णन किया और श्री राम की बाल लीलाओं के बारे में भक्तों को बताया। पंडाल में मौजूद भक्तों ने श्री राम के जयकारों लगाए जिससे पंडाल भी गूंज उठा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मजदूर यूनियन के पदाधिकारी ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

इस मौके पर यह भी मौजूद रहे 

कोषाध्यक्ष मनुस्मृति, उपाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, कार्यकारी सचिव श्यामसुंदर गौड़, अनुज मित्तल, मीरा गुप्ता, मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल, राकेश वर्मा, रामरतन शर्मा, ओमेंद्र सिंह, सुशील शर्मा, प्रदीप शुक्ला, मंजू शर्मा, अनीता शर्मा, अंजू गौड़, भारती भटनागर, रेखा शुक्ला, मुकेश गुप्ता,  तारा खंडेलवाल, शशि अरोड़ा, मुकेश गुप्ता, विनोद शुक्ला, संजय अग्रवाल, अनिल शर्मा, करनवीर शर्मा, महेश पांडे, राजकुमार गुप्ता आदि।

यह भी पढ़ें:स्वर्गीय पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें:ठगी के शिकार पीडि़तों ने बुलंद की आवाज कमीशनर को सौंपा ज्ञापन, लगाई न्याय की गुहार

Advertisment
Advertisment