/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/jgjghj-2025-08-30-12-47-50.png)
देर रात सड़को पर उतरे छात्र Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा किया। छात्र कई दिन से छात्रावास में खराब खाना परोसे जाने की शिकायत कर रहे थे। इसे लेकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की थी। जिसके बाद समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी शुक्रवार को डिनर टाइम में छात्रावास पहुंचे थे। आरोप है कि इस अधिकारी ने शिकायत करने वाले छात्रों से अभद्रता की। जिसके बाद छात्र उत्तेजित हो गए।आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रों ने छात्रावास में खराब खाना परोसे जाने से देर रात जमकर हंगामा किया
छात्रावास छोड़ दिल्ली रोड पर आकर जाम लगाकर बैठ गए छात्र
छात्रों ने पहले छात्रावास में हंगामा किया। इसके बाद छात्रावास छोड़ दिल्ली रोड पर आकर जाम लगाकर बैठ गए। हंगामा बढ़ने पर डीएम अनुज सिंह ने एसडीएम सदर राम मोहन मीणा को मौके पर भेजा। पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाकर छात्रावास में वापस भेजा। डीएम ने मीडिया से कहा कि छात्रावास में खाने की क्वालिटी को लेकर छात्रों ने शिकायत की है। जिसकी जांच कराई जा रही है।
छात्र शिकायत कर रहे थे कि उन्हें दिए जा रहे खाने की क्वालिटी ठीक नहीं है
मुरादाबाद में मझोला एरिया में मंडी समिति के पीछे एकता विहार कालोनी में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय है। इसमें क्लास 6 से 12वीं तक के छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं। इनमें अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र हैं। पिछले कई दिन से यहां रह रहे छात्र शिकायत कर रहे थे कि उन्हें दिए जा रहे खाने की क्वालिटी ठीक नहीं है।
छात्रों का आरोप है कि अधिकारी ने उनसे अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया
बार-बार कहे जाने के बाद भी जब अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद शुक्रवार रात समाज कल्याण विभाग का एक अधिकारी छात्रावास पहुंचा। छात्रों का आरोप है कि अधिकारी ने उनसे अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।इसके बाद भड़के छात्र सडक पर उतर आए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से बात करने से इंकार कर दिया। छात्र सड़क पर धरना देकर बैठ गए। मामले की जानकारी डीएम अनुज सिंह को हुई तो उन्होंने तुरंत एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र और एसडीएम सदर डॉ. राम मोहन मीणा को मौके पर भेजा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी