/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/jLCwigUWQo77UIi3zgd6.jpg)
वाईबीएन, संवाददाता।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के बेकाबू ट्रक रझेड़ा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने के कारण ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार रात गाजियाबाद से एक ट्रक सरिया लादकर हल्द्वानी के लिए निकला था। ट्रक को अमरोहा के गजौरा निवासी चालक वसीम चला रहा था। उसके साथ बिलारी के गांव नरखेड़ा निवासी रूपेश खलासी भी ट्रक में था।
यह भी पढ़ें:गैंग रेप पीड़िता से मिलने के लिए सपा सांसद को पार्टी के आदेश का इंतजार
बताया गया कि मंगलवार तड़के करीब तीन बजे ट्रक दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर स्थित रझेड़ा नदी पुल पर पहुंचा तभी अचानक बेकाबू हो गया। बेकाबू ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने के कारण ट्रक के परखच्चे उड़ गए। उसमें लदा सरिया बिखर गया। चालक और खलासी दोनों ट्रक के केबिन में ही फंस गए। हादसे की सूचना पाकर एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने ट्रक के केबिन को काटकर कर किसी तरह उसमें फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ से सूचना पाकर ट्रक मालिक और मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरा है। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।