/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/G48ImWFAgrzA0wItCwVU.jpg)
कोतवाली कटघर Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद के कोतवाली कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बाइक सवार युवक को चलते समय अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचकर उसे CPR देने की कोशिश की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक चला रहा था कि तभी वह अचानक असंतुलित होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे CPR देने की कोशिश की, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
इस दुखद हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार