Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में शादी के जश्न के बीच चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

Moradabad: शादी की खुशियों के बीच मुरादाबाद में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दुल्हन की मां का लाखों रुपये के जेवर और नगदी से भरा बैग चोरी हो गया। घटना सिविल लाइंस क्षेत्र के एक निजी बैंक्वेट हॉल की है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।शादी की खुशियों के बीच मुरादाबाद में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दुल्हन की मां का लाखों रुपये के जेवर और नगदी से भरा बैग चोरी हो गया। घटना सिविल लाइंस क्षेत्र के एक निजी बैंक्वेट हॉल की है जहां सीसीटीवी कैमरे में करीब 10 साल का बच्चा बैग उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। वारदात ने न सिर्फ समारोह की रौनक फीकी कर दी, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

शादी समारोह में नगदी और जेवरात का बैग चोरी 

शेरूवा चौराहे के पास एक निजी बैंक्वेट हॉल में बीती रात हुई शादी के समारोह में दुल्हन की मां का नगदी और जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। यह कोई पेशेवर गिरोह नहीं था CCTV फुटेज में जो चेहरा सामने आया वो हैरान करने वाला था। महज 10 बरस का एक मासूम सा बच्चा जिसकी जेब में खिलौना नहीं लालच था। वो नन्हे हाथों से बैग उठाता है इधर-उधर झांकता है और फिर भीड़ में गुम हो जाता है।

बैग में लाखों रुपये के जेवर और नकदी थी। दुल्हन की मां एक पल को कुर्सी पर बैग रखकर व्यस्त हुई थीं, और वही एक पल चोर के लिए काफी था। चोरी का पता चलते ही शादी का माहौल एकदम बदल गया हंसी की जगह अफरा-तफरी और बधाइयों की जगह चिंता की लकीरें थीं। घटना की तहरीर अगवानपुर पुलिस चौकी में दी गई है। पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के अलावा आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। शक है कि बच्चा अकेला नहीं था बल्कि उसके पीछे कोई गिरोह हो सकता है जो बच्चों को मोहरा बनाकर वारदातें करवा रहा है।

यह भी पढ़ें:हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले 4 बच्चों को सीएम करेंगे सम्मानित,एक लाख रुपए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

यह भी पढ़ें:शांति नगर में फैली अशांति, मिला युवक का शव

Advertisment

यह भी पढ़ें:जनपद में तेज रफ़्तार का कहर बरकरार, सड़क हादसे में दो युवको की मौत, एक घायल

यह भी पढ़ें:युवक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisment
Advertisment