Advertisment

Moradabad: जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में मरीजों की भरमार,तीन घंटे बाद भी बारी का इंतजार

जिला अस्पताल में मरीजों को संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। जिसका मुख्य कारण मौसम में परिवर्तन बताया जा रहा है।बदलते मौसम के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी तक मरीजों भरमार है।

author-image
Roopak Tyagi
ुपपपप

मरीजों की कतार।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जिला अस्पताल में मरीजों को संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। जिसका मुख्य कारण मौसम में परिवर्तन बताया जा रहा है।बदलते मौसम के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी तक मरीजों भरमार है।अस्पताल के हर विभाग में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। मरीजों को अपनी बारी के लिए कई कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।

rhehrehीूपीूपीूप
सोहन सिंह

अस्पताल आए सोहन सिंह ने बताया कि पहले सैंपल निकालने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा था

आज रिपोर्ट लेने आएं हैं। साढ़े ग्यारह बजे से खड़े हैं अभी नंबर नहीं आया है।पता नहीं कितना समय और लगेगा।

Advertisment
परपीूरप
हिमांशु

यह भी पढ़ें: तस्करों ने सोने की तस्करी में ढकेला मुरादाबाद मंडल के युवाओं को

मरीज हिमांशु का कहना है कि डॉक्टर साहब ने खून की जांच लिखी हैं।तीन घंटे से लाइन में खड़े हैं। यहां का स्टाफ बहुत धीमी गति से काम कर रहा है।मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
पीूीूरी
इस्तेकार अली।

 मूंढापांडे निवासी इस्तेकार अली ने बताया कि यहां का स्टाफ बहुत सुस्त है।जिस कारण यहां लंबी लाइन लगी हुई है।रिपोर्ट लेने आया था।सुबह से शाम होने वाली है अभी तक नंबर नहीं आया है।

यह भी पढ़ें:जिले की फैक्ट्रियों व निजी अस्पतालों में अवैज्ञानिक तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन, 50 को भेजा गया नोटिस

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी

Advertisment
Advertisment