/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/3ZjHhCBjayakkWQKfNkB.jpg)
रविवार को शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी। इसलिए पानी की टंकी को भर लें,क्योंकि गर्मी में बिजली कटौती को लेकर विभाग तैयारियों में जुट गया है। अनुरक्षण माह के तहत निगम की ओर से आपूर्ति बेहतर करने के लिए मेंटीनेंस कार्य कराए जा रहे हैं। रविवार को रामगंगा विहार द्वितीय बिजलीघर के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मरम्मत कार्य होगा। इस कारण हरथला, हिमगिरी कॉलोनी और कांठ रोड की आपूर्ति बाधित रहेगी। रामगंगा विहार प्रथम बिजलीघर के क्षेत्र में दोपहर एक बजे से से दोपहर तीन बजे तक काम किया जाएगा। इस कारण साईं मंदिर रोड और दीन दयाल नगर क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत
इन क्षेत्रों में 10 बजे से गुल होगी बिजली
आवास विकास फीडर में सुबह 10 से सुबह 11 बजे तक काम किया जाएगा और सिविल लाइंस, पीली कोठी के क्षेत्र की बिजली गुल रहेगी। पीटीसी फीडर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक काम किया जाएगा। इससे पीटीएस, राजेंद्र नगर, चक्कर की मिलक, जज कॉलोनी क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
यह भी पढ़ें: पैसे के लालच में मुरादाबाद के डॉक्टर दे रहे हैं सोना तस्करों का साथ
विवेकानंद बिजलीघर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक काम किया जाना है। इस वजह से आशियाना क्षेत्र के आसपास की बिजली गुल रहेगी। मंडी चौक फीडर में सुबह पांच बजे से सुबह सात बजे तक काम किया जाएगा। इस बीच साहू मोहल्ला, मंडी बांस क्षेत्र, जिलाल मोहल्ला आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।