Advertisment

Moraadbad: छजलैट थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद,पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान

Moraadbad: थाना छजलैट क्षेत्र के फूलपुर मिठन पुर गांव में बीती रात एक किसान के घर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

छजलैट थाना Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। थाना छजलैट क्षेत्र के फूलपुर मिठन पुर गांव में बीती रात एक किसान के घर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखी नकदी के साथ-साथ कीमती सोने-चांदी के गहने भी ले उड़े। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे।

गर्मी ज्यादा होने के कारण पूरा परिवार छत पे सोया हुआ था

पीड़ित किसान सुरेंद्र ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण वह परिवार सहित रात को छत पर सो गया था। सुबह नीचे आकर देखा तो कमरे की दीवार कटी हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था और लाकर खुला पड़ा था। पीड़ित के अनुसार, चोर अलमारी से लगभग दस हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के गहने ले गए, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही घर के पीछे मिले पैरों के निशान भी जांच के लिए उठाए गए हैं। इंस्पेक्टर छजलैट ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। चोरी की इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Advertisment

यह भी पढ़ें: घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा

Advertisment
Advertisment