/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/ffft-2025-07-30-11-42-37.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और आमजन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला नगर के वार्ड नंबर 17 का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए
जानकारी के अनुसार, वार्ड 17 निवासी इस्लाम पुत्र फिदा हुसैन के घर बीती रात चोरों ने धावा बोला। घर में घुसकर चोरों ने लगभग सवा तीन तोला सोना, बीस तोला चांदी, तथा आठ हजार रुपये नकद सहित लाखों की कीमत के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के समय घर के लोग गहरी नींद में थे, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित इस्लाम का कहना है कि उसने चोरी की तहरीर संबंधित थाने में देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इससे मोहल्लेवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले करीब दो सप्ताह से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे भय का माहौल है। स्थानीय लोग रात-रात भर जागकर गली-मोहल्लों में पहरा देने को मजबूर हैं।
इलाके के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बढ़ती चोरियों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें:बार चुनाव की जंग आज , मुरादाबाद में 21 पदों पर 76 प्रत्याशी मैदान में
यह भी पढ़ें:अश्लील मैसेज भेजकर युवती को दी तेजाब हमले की धमकी, केस दर्ज
यह भी पढ़ें:डिलारी में टेम्पो और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत, परिवार के चार सदस्य घायल