Advertisment

Moradabad: रियल स्टेट के कारोबारी को बंधक बनाकर 15 लाख की नगदी समेत 23 लाख का सामान लूटा

Moradabad: कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नंगला स्थित जिगर कंपाउंड में बीती देर रात पीतल और रियल स्टेट कारोबारी हाफिज शम्सुर्रहमान के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया।

author-image
Anupam Singh
एडिट
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नंगला स्थित जिगर कंपाउंड बीती देर रात पीतल और रियल स्टेट कारोबारी हाफिज शम्सुर्रहमान के घर को बदमाशों ने निशाना बना डाला। पीड़ित का आरोप है कि उसे तमंचे के दम पर बंधक बनाकर घर में रखा 15 लाख रुपए का कैश व करीब 85 ग्राम सोने के जेवरात,लाइसेंसी रिवॉल्वर और मोबाइल सहित अन्य सामान भी लूट लिया गया। घटना को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले हैं। जिनमें 2 लोग घर की दीवार फांदकर घर में घुसे हैं और उन्होंने हाथ में डंडा ले रखा है।

कारोबारी के घर चोरी लाखो का सामान गायब 

पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उसको कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर 15 लाख रुपये नगद,सोने के जेवरात, लाइसेंसी रिवॉल्वर और मोबाइल सहित अन्य सामान भी चोरी कर लिया गया। ये लोग मुझे घर के शौचालय में बंद करके सारा सामान ले गए। बुधवार की सुबह  9 बजे बेटी घर पहुंची तब उसने  शौचालय का गेट खोलकर बाहर निकाला है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज पाने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad )
Advertisment

 वहीं घटना पर जानकारी देते हुए कटघरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पंडित नंगला में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखी गई है। उसमें दो लोग घर से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं। जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा

यह भी पढ़ें : Moradabad:जिला अस्पताल को मिली 6 नईं एम्बुलेंस,स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर

यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?

Advertisment

यह भी पढ़ें:परिवहन मंत्री की वाहवाही बनी अफसरों की मुसीबत, महिला परिचालकों की सीधी भर्ती अभी भी अधर में

Advertisment
Advertisment