/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/fvfvfv-2025-07-14-13-28-10.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातारसूलपुर नंगली गांव में देर रात दर्दनाक हादसे में एक किसान के तीन पशुओं की मौत हो गई। बताया गया कि खेत के पास बनी पशुशाला में अचानक जर्जर 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से एक बैल और दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गांव में हड़कंप मच गया और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।
लोगों ने एकत्र होकर विभाग के खिलाफ हंगामा किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/image-2025-07-14-13-27-13.jpeg)
घटना गांव निवासी प्रेमपाल पुत्र हरद्वारी के घर पर हुई। पीड़ित ने बताया कि वह वर्षों से खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। मवेशियों की मौत से उसे करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। प्रेमपाल का कहना है कि कई बार विभाग से जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर मौके पर पहुंचे और विभाग के खिलाफ हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की बात तक सुनने को तैयार नहीं होते, यहां तक कि फोन तक नहीं उठाते।
बताया गया कि मूंढापांडे के विद्युत उपकेंद्र भीतखेड़ा के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 11 हजार वोल्ट की लाइन जर्जर तारों पर ही दौड़ रही है। आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है, लेकिन विभाग आंखें मूंदे बैठा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लापरवाही अब जानलेवा बन चुकी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और ऊर्जा विभाग से मांग की है कि विद्युत विभाग की लापरवाही की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही जर्जर विद्युत लाइनों को तत्काल दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
यह भी पढ़ें: शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें: युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति