/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/6BfqLl1qbCDK9s2lPfw1.jpg)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी गांव में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से काम कर लौट रहे तीन युवक-युवतियां तालाब में नहाने उतरे और डूबकर उनकी मौत हो गई। मरने वालों में दो युवतियां और एक युवक शामिल हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
धान की रोपाई करने खेतों में गए थे
मृतकों की पहचान 19 वर्षीय आसिया पुत्री सलीम, 20 वर्षीय सानिया पुत्री अकबर, ग्राम गुरेर निवासी और 17 वर्षीय सहजान पुत्र सलाम, निवासी महमूदपुर माफी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तीनों अपने अन्य साथियों के साथ धान की रोपाई करने खेतों में गए थे। शाम को लौटते वक्त वे चनिया तालाब में नहाने लगे, इसी दौरान गहराई में चले जाने से डूब गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/three-edit-2025-07-18-10-45-33.jpg)
गांववालों ने डूबते हुए देखा तो शोर मचाया, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया।
गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें:बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा
यह भी पढ़ें:माथे पर लिखाकर लाई हूं, नहीं पढ़ाऊंगी, ऐसा कहने वाली आईपीएस की मां से चार्ज हटा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)