Advertisment

Moradabad: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत

Moradabad: तीन साल की दोस्ती, लिव-इन और शादी की जिद के बाद एक लव स्टोरी का अंत एक हत्या पर आकर रुका। आरोप है कि मंगलवार दोपहर मुरादाबाद में रहने वाले प्रेमी ने अपने जीजा के घर पर प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया

author-image
YBN Editor MBD
shadi edit

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  तीन साल की दोस्ती, लिव-इन और शादी की जिद के बाद एक लव स्टोरी का अंत एक हत्या पर आकर रुका। आरोप है मुरादाबाद में रहने वाले प्रेमी ने अपने जीजा के घर पर प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisment

तीन साल की दोस्ती, लिव-इन और शादी की जिद के बाद एक लव स्टोरी का अंत एक हत्या पर आकर रुका। आरोप है  मुरादाबाद में रहने वाले प्रेमी ने अपने जीजा के घर पर प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि हुई है। परिजनों की तहरीर पर बुधवार को प्रेमी समेत पांच पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई

रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के एक गांव के हलवाई की 22 वर्षीय बेटी काशीपुर (उत्तराखंड) में में एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करती थी। करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात संभल के सुल्तानपुर पट्टी गांव निवासी रिंकू से एक शादी समारोह में हुई थी। इसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। परिवारों की जानकारी में दोनों काशीपुर में लिव-इन में रहने लगे। हाल ही में युवती ने रिंकू से शादी की बात की, जिस पर रिंकू ने सहमति जताते हुए अपने परिजनों को जानकारी दी।

Advertisment

शादी की बातचीत के लिए रिंकू की मां और युवती के परिजन काशीपुर में मिले। रिंकू की मां ने पति से राय लेकर जवाब देने की बात कहते हुए संभल लौट गईं। मंगलवार दोपहर रिंकू, युवती को लेकर अपने जीजा जगत सिंह के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित पीलीकोठी वाले घर पहुंचा। इसी दौरान रिंकू के पिता चंद्रपाल ने फोन कर शादी से साफ इनकार कर दिया। यह सुनकर युवती टूट गई और काफी रोई और वह शादी की जिद पर अड़ गई।

परिजनों का कहना है जीजा ने जबरन पिलाया जहर

परिजनों का आरोप है कि इसके बाद रिंकू और उसके जीजा जगत सिंह ने उसे जबरन जहर पिला दिया। जहर दिए जाने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। रिंकू उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही रिंकू और उसका जीजा वहां से फरार हो गए। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिंकू, उसके जीजा जगत सिंह, पिता चंद्रपाल और बहनें ओमवती, मीरा व सुषमा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisment

sp city
एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह Photograph: (Moradabad)

एसपी सिटी, कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि युवती की हत्या के बाद परिजनों ने तहरीर दी थी। जिसके आधार पर रिंकू, जीजा जगत सिंह, पिता चंद्रपाल और बहनें ओमवती, मीरा, सुषमा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:दूसरे समुदाय में शादी करने पर युवती को भाई-मामा ने दी धमकी, मारपीट का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें:घर से लापता हुई किशोरी, सिम कार्ड ले गई साथ

यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की तैयारी करने का कारण पति-पत्नी हुए अलग सात लाख में हुआ फैसला

यह भी पढ़ें:13 साल पुराने दुष्कर्म मामले में दोषी को 7 साल की सजा, ₹50 हजार जुर्माना

Advertisment
Advertisment