/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/shadi-edit-2025-07-10-12-07-07.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता तीन साल की दोस्ती, लिव-इन और शादी की जिद के बाद एक लव स्टोरी का अंत एक हत्या पर आकर रुका। आरोप है मुरादाबाद में रहने वाले प्रेमी ने अपने जीजा के घर पर प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
तीन साल की दोस्ती, लिव-इन और शादी की जिद के बाद एक लव स्टोरी का अंत एक हत्या पर आकर रुका। आरोप है मुरादाबाद में रहने वाले प्रेमी ने अपने जीजा के घर पर प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि हुई है। परिजनों की तहरीर पर बुधवार को प्रेमी समेत पांच पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई
रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के एक गांव के हलवाई की 22 वर्षीय बेटी काशीपुर (उत्तराखंड) में में एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करती थी। करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात संभल के सुल्तानपुर पट्टी गांव निवासी रिंकू से एक शादी समारोह में हुई थी। इसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। परिवारों की जानकारी में दोनों काशीपुर में लिव-इन में रहने लगे। हाल ही में युवती ने रिंकू से शादी की बात की, जिस पर रिंकू ने सहमति जताते हुए अपने परिजनों को जानकारी दी।
शादी की बातचीत के लिए रिंकू की मां और युवती के परिजन काशीपुर में मिले। रिंकू की मां ने पति से राय लेकर जवाब देने की बात कहते हुए संभल लौट गईं। मंगलवार दोपहर रिंकू, युवती को लेकर अपने जीजा जगत सिंह के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित पीलीकोठी वाले घर पहुंचा। इसी दौरान रिंकू के पिता चंद्रपाल ने फोन कर शादी से साफ इनकार कर दिया। यह सुनकर युवती टूट गई और काफी रोई और वह शादी की जिद पर अड़ गई।
परिजनों का कहना है जीजा ने जबरन पिलाया जहर
परिजनों का आरोप है कि इसके बाद रिंकू और उसके जीजा जगत सिंह ने उसे जबरन जहर पिला दिया। जहर दिए जाने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। रिंकू उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही रिंकू और उसका जीजा वहां से फरार हो गए। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिंकू, उसके जीजा जगत सिंह, पिता चंद्रपाल और बहनें ओमवती, मीरा व सुषमा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/sp-city-2025-07-10-12-08-32.jpg)
एसपी सिटी, कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि युवती की हत्या के बाद परिजनों ने तहरीर दी थी। जिसके आधार पर रिंकू, जीजा जगत सिंह, पिता चंद्रपाल और बहनें ओमवती, मीरा, सुषमा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:दूसरे समुदाय में शादी करने पर युवती को भाई-मामा ने दी धमकी, मारपीट का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें:घर से लापता हुई किशोरी, सिम कार्ड ले गई साथ
यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की तैयारी करने का कारण पति-पत्नी हुए अलग सात लाख में हुआ फैसला
यह भी पढ़ें:13 साल पुराने दुष्कर्म मामले में दोषी को 7 साल की सजा, ₹50 हजार जुर्माना