Advertisment

Moradabad News: तेज रफ्तार वाहन ने टीएमयू छात्रा को रौंदा, मौके पर दम तोड़ा

Moradabad News: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया और सूचना परिजनों को दी। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार वह तीन बहन भाइयों में सबसे बड़ी थी

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

भावना (मृतका) Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें टीएमयू की छात्रा भावना की मौत हो गई। भावना  टीएमयू में जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी और पाकबड़ा कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी ठाकुरान में रह रही थी।

भावना पुत्री सत्यपाल सिंह टीएमयू में जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी

बताया जा रहा है कि रामपुर जिले के थाना टांडा के गांव पीपली नायक की निवासी भावना पुत्री सत्यपाल सिंह टीएमयू में जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह पाकबड़ा कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी ठाकुरान में रह रही थी। रोज की तरह रविवार दोपहर कॉलेज जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया और सूचना परिजनों को दी। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार वह तीन बहन भाइयों में सबसे बड़ी थी। उसके बाद एक छोटा भाई और बहन है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन

Advertisment

यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल

Advertisment
Advertisment