Advertisment

Moradabad: मौसम में आज धूप के साथ बादल भी नजर आएंगे पूरे दिन रहेंगे बारिश के आसार

Moradabad:आज आपके शहर मुरादाबाद का मौसम खिलेगी धूप, छाएंगे बादल, होगी बारिश या फिर हवा करेगी मौसम ठंडा ,दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  आज आपके शहर मुरादाबाद का मौसम खिलेगी धूप, छाएंगे बादल, होगी बारिश या फिर कोहरा करेगा परेशान? दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? हवा कितनी शुद्ध होगी? क्या रहेगा सूरज (सूर्योदय) सुबह कितने बजे निकलेगा और कितने बजे होगा सूर्यास्त? हवा में कितनी नमी या आर्द्रता रहेगी

मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

 प्रदूषण के उच्च स्तर पर पहुंच गई है और संवेदनशील समूहों के लिए अस्वास्थ्यकर है। यदि आप सांस लेने में कठिनाई या गले में खराबी जैसे लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो बाहर बिताने वाले समय को कम करें।
 मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मुरादाबाद में बारिश कब होगी और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 30.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 15.8 किलोमीटर रहेगी। सूर्योदय सुबह 05:19 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 07:17 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज बृहस्पतिवार को 40.7 डिग्री सेल्सियस, कल शुक्रवार को 37.6 डिग्री सेल्सियस, परसो शनिवार को 29.3 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 31.3 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है। सुबह, दोपहर, शाम और रात 

यह भी पढ़ें:  तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल

यह भी पढ़ें:  ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता

Advertisment

यह भी पढ़ें:  हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Advertisment
Advertisment