/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/1000401787-2025-06-30-07-24-19.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। आज मुरादाबाद (Moradabad) में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे, साथ ही कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश और कुछ समयों पर गरज-चमक की संभावना है। तापमान सुबह 26 °C से शुरू हो रहा है और दिन में 28–29 °C तक बढ़ने की उम्मीद है। दोपहर और शाम के बीच बारिश के साथ गरज चमक भी हो सकती है—इसलिए घर से निकलते समय छाता साथ रखना उपयोगी रहेगा। हवा में नमी अधिक रहेगी, जिससे मौसम थोड़ा उमस भरा भी महसूस हो सकता है।
मौसम का पूरे दिन का हाल
सुबह से दोपहर तक कई बार बारिश
दोपहर में अधिकतम तापमान लगभग 28–29 °C
शाम 7–8 बजे के बीच गरज-चमक की संभावनाएँ
पूरे दिन तेज बारिश के बाद नमी व वातावरण उमस भरा रहेगा
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में कनिष्ठ लिपिक और सहायक भर्ती परीक्षा आज, 30 केंद्रों पर 13,608 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
यह भी पढ़ें: 14 साल बाद पत्नी 10 लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार, पति ने जताया जान का खतरा
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने गो सेवा आयोग का हौसला बढ़ाते हुए, 6 महीने का काम बताया
यह भी पढ़ें: युवक ने चलती रोडवेज बस पर लगाई छलांग, प्रेम प्रसंग में नाकामी बनी वज
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)