/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/YF1kBuRiRB13HzImbDiz.jpg)
मुख्य आरोपी Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर निवासी पंकज कुमार ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में अवगत कराया है। पीड़ित ने बताया कि 11 अक्टूबर 2022 को जटपुरा रामलीला ग्राउंड में मौजूद जमीन को उसने कय्यूम अली महिला इशरत जहां , शाहनवाज , शाहिद , समीर , महिला रोशन जहां ,फिरासत अली , आसिम अली,मौहम्मद जान और मोमीन से एक करोड़ 34 लाख में खरीदा था। इसके बाद इन लोगों ने पैसे लेने के बाद भी जमीन पीड़ित को देने की बजाय किसी और को जमीन का बयनामा कर दिया।
एक करोड़ 34 लाख रुपए की ठगी
पीड़ित ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में अपने साथ हुई एक करोड़ 34 लाख रुपए की ठगी के बारे में बताया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इंस्पेक्टर डिलारी को एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए।मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी कय्यूम हिस्ट्रीशीटर और महिला इशरत जहां इन भूमाफियाओं की सरगना है। इन सभी पर धोखाधड़ी के साथ साथ साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/efzJQ8qH4c8CPk58DvB3.jpg)
डिलारी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर धोखाधड़ी को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम लगा दी गई हैं। आरोपियों की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी
यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर
यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार