Advertisment

मुरादाबाद में टोरेंट गैस की पाइप लाइन में लगी आग, मची अफरातफरी

मुरादाबाद के कुन्दरकी कस्बे में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब टोरेंट गैस की पाइप लाइन में एक बच्चे द्बारा पटाखा फेंकने की वजह से आग लग गई। रिहायसी इलाके में आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया।

author-image
Anupam Singh
ty
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद के कुन्दरकी कस्बे में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब टोरेंट गैस की पाइप लाइन में एक बच्चे द्बारा पटाखा फेंकने की वजह से आग लग गई। रिहायसी इलाके में आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।  लोगों द्वारा टॉरेंट गैस के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। उसके अधिकारी भी मौके पर पहुंचें और आग बुझाई गई। इस दौरान घंटे भर तक अफरातफरी का माहौल रहा। कई घंटों तक गैस का रिसाव जारी रहा।

यह भी पढ़ें:असमझ और दूरदर्शी नीति के अभाव में ट्रैफिक पुलिस ने शहर को किया जाम के हवाले

लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से गैस का रिसाव बंद कर दिया गया। इस दौरान कई घंटे पूरे नगर की गैस की सप्लाई बंद रही है। लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी अजीम ने बताया कि किसी बच्चे द्वारा गैस की पाइप लाइन के पास पटाखा जलाया गया था जिससे आग लग गई थी जिसके बाद मोहल्ले के लोग इकठ्ठा हो गए। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सत्यपाल सिंह फायर कर्मी का कहना है कि टोरेंट गैस की पाइपलाइन में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर लेकर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया।फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: मरकज से फतवा लाने में सफल हुए, जानें कौन होंगे शहर के इमाम

Advertisment
Advertisment