/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/QBvS58cMjABrvcRB8FIw.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। शहर में 7 जून को मनाई जाने वाली बकरीद के मद्देनजर जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। भीड़भाड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक रूट में बड़े बदलाव किए गए हैं। 7 जून की सुबह से दोपहर तक शहर के प्रमुख क्षेत्रों में भारी वाहनों सहित अन्य बाहरी वाहनों की नो एंट्री लागू रहेगी।
दोपहर तक लागू रहेगी नो एंट्री
प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बकरीद की नमाज और कुर्बानी के समय शहर में वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे ईदगाह, गलशहीद, नखासा, कटघर, और शाहबाद में बाहरी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।
पूरा शहर रहेगा रूट डायवर्ट
7 जून को मुरादाबाद के भीतर चलने वाली बसें, ऑटो, टैम्पो और अन्य निजी वाहन निर्धारित रूट के अलावा किसी अन्य मार्ग से नहीं चल सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट भी जारी कर दिए हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी कम हो और यातायात सुचारु बना रहे।
एसपी सिटी ट्रैफिक का बयान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/0aj1yMprcmzL5VImlMmE.jpeg)
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा की हमने सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। ड्रोन से निगरानी की जाएगी और यातायात व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा। आम जनता से अपील है कि वह प्रशासन द्वारा तय रूट और नियमों का पालन करें।”
महत्वपूर्ण निर्देश
दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यात्रा से बचें। साथ ही ईदगाह के पास किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। वही आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल स्टाफ को रूट डायवर्जन से छूट दी गई है।
बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बकरीद के मौके पर शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च और रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी
यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर
यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार